दुबे ने खेली शानदार पारी, बोले कोहली ने किया समर्थन

तिरुवनंतपुरमतिरुवनंतपुरम में सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनैशनल मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर वेस्ट इंडीज के खिलाफ सात विकेट पर 170 रनों का स्कोर बनाया। पहले बल्लेबाजी करना भारत की स्ट्रैंथ नहीं है। टीम लक्ष्य का पीछा करने में ज्यादा सहज नजर आती है। इस विकेट पर जहां गेंद बल्ले पर पूरी तरह नहीं आ रही थी। विकेट धीमा था और शॉट खेलना आसान नहीं। भारत के ज्यादातर बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। ऐसे में युवा बल्लेबाज ने जमकर बल्लेबाजी की और भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनैशनल मैच में भारत की ओर से युवा बल्लेबाज शिवम दुबे ने शानदार फिफ्टी लगाई। वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का फैसला किया। भारत को लोकेश राहुल के रूप में पहला झटका लगा। राहुल सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए। विकेट पर रन बनाने आसान नहीं थे स्पिनर्स को मदद मिल रही थी। ऐसे में कप्तान ने तीसरे नंबर पर बाएं हाथ के बल्लेबाज दुबे को भेजा। दुबे ने 30 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली।

देखें स्कोरकार्ड-

उन्हें तीसरे नंबर पर भेजने की टीम के इस योजना के बारे में बात करते हुए दुबे ने कहा, ‘तीसरे नंबर पर भेजने का फैसला कप्तान विराट कोहली का था। उन्होंने मुझे तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा।’ दुबे ने कहा कि तीसरे नंबर पर जाते समय उन पर जरूर कुछ दबाव था। उन्होंने कहा, ‘मुझे मालूम था जब स्पिनर्स बोलिंग कर रहे होंगे तब मुझे बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा।’

दुबे ने अपनी पारी में चार छक्के लगाए। इन शॉट्स में उनकी टाइमिंग के साथ-साथ ताकत भी देखने को मिली। इस पर 26 वर्षीय इस युवा बल्लेबाज ने कहा कि ताकत मेरा मजबूत पक्ष है। मैंने सिर्फ क्रिकेटीय शॉट खेले।

विकेट धीमा खेल रहा था और इस पर दुबे ने कहा, ‘शुरुआत में बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। गेंद रुककर आ रही थी। ऐसे में गेंद पर जोर से प्रहार करने के बजाय गेंद को टाइमिंग करने का प्रयास किया।’

Source: Sports