लखनऊ पहुंची अटल की 5 टन की मूर्ति

लखनऊ
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय की 25 फीट ऊंची प्रतिमा राजस्थान से लखनऊ पहुंच गई है। यह प्रतिमा यहां लोकभवन में लगाई जाएगी। इसके अलावा राजभवन में की 12.5 फीट की भी मूर्ति लगाई जाएगी। वहीं, सीएम के गृह जनपद गोरखपुर में उनके गुरु महंत अवैद्यनाथ और महंत दिग्विजय नाथ की प्रतिमाएं लगाई जाएंगी।

अटल बिहारी की प्रतिमा का वजन 5 टन है। 25 फीट ऊंची अटलजी की यह प्रतिमा अब लखनऊ पहुंच गई है। इस संबंध में 11 नवंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बैठक हुई थी, जिसमें मूर्तियां लगाने के प्रस्ताव पर सहमति बनी।

उधर, योगी आदित्यनाथ के गुरु महंत अवैद्यनाथ और महंत दिग्विजय नाथ की प्रतिमाएं गोरखपुर में लगाई जाएंगी। इन दोनों की ऊंचाई भी 12.5 फीट होगी। ये दोनों प्रतिमाएं गोरखपुर के शैक्षणिक संस्थान में लगाई जाएंगी। मूर्तियों की स्थापना के संबंध में संस्कृति निदेशालय ने संबंधित जिलों के डीएम और एसएसपी से नौ बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी है।

Source: National