'जर्सी' देखकर 4 बार रो पड़ा था: शाहिद कपूर

बॉलिवुड ऐक्टर का यह साल बहुत अच्छा रहा क्योंकि इस साल उन्होंने ” जैसी धमाकेदार सुपरहिट फिल्म दी है। ‘कबीर सिंह’ के बाद एक बार फिर शाहिद साउथ की एक फिल्म के रीमेक में दिखाई देंगे जिसका नाम ” होगा। फिल्म में शाहिद कपूर एक क्रिकेटर के रोल में नजर आएंगे।

फिल्म में एक ऐसे क्रिकेटर की कहानी है जो 30 साल की उम्र के बाद इंडियन क्रिकेट टीम में सिलेक्ट होने के लिए संघर्ष कर रहा है। फिल्म के बारे में बात करते हुए शाहिद ने कहा, ‘मैं इस कहानी से काफी जुड़ाव महसूस करता हूं क्योंकि मैं ऐसा सोचता भी था कि मुझे कुछ और करना चाहिए क्योंकि मेरी कोई भी फिल्म नहीं चल रही थी। हर किसी की जिंदगी में ऐसा वक्त आता है जब वह सोचता है कि आखिर मेरे साथ ऐसा क्यों नहीं हो रहा है? क्या मैंने कुछ गलती कर दी है?’ शाहिद ने कहा कि उसके बाद उन्होंने बगैर सफलता की चिंता किए अपने काम पर ध्यान दिया।

उन्होंने कहा, ‘मैं ऑरिजन फिल्म करना चाहता था ताकि लोग ये न सोचें कि मैं केवल रीमेक ही करता हूं। लेकिन जब मैंने जर्सी को देखा तो यह मेरे दिल को छू गई। मैं इसे देखते हुए 4 बार रो पड़ा। इसका किरदार कबीर सिंह जैसा नहीं है। वह शांत है और कम बोलता है लेकिन उसमें काफी गहराई है।’ शाहिद अभी इस फिल्म के लिए ट्रेनिंग कर रहे हैं। जल्दी ही इसकी शूटिंग चंडीगढ़ में शुरू होगी।

Source: Entertainment