मैदान पर सांप, क्रिकेट मैच शुरू होने में हुई देरी

नई दिल्ली के एक मैच के दौरान सोमवार को उस समय खेल रोकना पड़ा जब मैदान पर सांप रेंगता हुआ नजर आया। विजयवाडा में विदर्भ और आंध्र प्रदेश के बीच इस मुकाबले के दौरान सांप मैदान पर रेंगता नजर आया जिसके कारण मैच शुरू होने में देरी हुई।

बीसीसीआई डमेस्टिक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक विडियो क्लिप पोस्ट की गई है जिसमें मैदान पर एक सांप रेंगता दिख रहा है। विडियो में नजर आ रहा है कि मैदान से उसे बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।

पढ़ें,

विडियो क्लिप पोस्ट करते हुए लिखा गया है, ‘स्नेक स्टॉप्स प्ले। मैदान पर एक विजिटर के कारण मैच शुरू होने में देरी।’

विदर्भ के कप्तान फैज फजल ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। विदर्भ टूर्नमेंट की गत चैंपियन टीम है और वह खिताब बचाने के इरादे से उतरी है। पिछले सीजन के फाइनल में उसने सौराष्ट्र को हराकर खिताब जीता था। विदर्भ के दिग्गज वसीम जाफर के लिए यह ऐतिहासिक मैच है क्योंकि इस प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नमेंट में यह उनका रेकॉर्ड 150वां मैच है।

Source: Sports