बीमार चल रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को बेहतर इलाज के लिए अगले सप्ताह लंदन से अमेरिका ले जाया जा सकता है। एक मीडिया रिपोर्ट में सोमवार को यह जानकारी दी गई। शरीफ को 19 नवंबर को इलाज के लिए एक एयर ऐंबुलेंस के माध्यम से पाकिस्तान से लंदन ले जाया गया था। भ्रष्टाटार के आरोपों का सामना कर रहे शरीफ को अदालत से मंजूरी मिलने के बाद देश के बाहर जाने की अनुमति मिली।
लाहौर हाई कोर्ट ने शरीफ को लंदन जाने की इजाजत दी
लाहौर उच्च न्यायालय ने उन्हें चार सप्ताह के लिए इलाज के लिए विदेश जाने की अनुमति दी थी। यह चार सप्ताह की अवधि डॉक्टरों की सिफारिश पर बढ़ाई जा सकती है। ‘डॉन’ ने शरीफ के परिवार से जुड़े सूत्रों के हवाले से कहा, ‘नवाज शरीफ 16 दिसंबर को बेहतर इलाज के लिए अमेरिका जा सकते हैं।’ पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री रहे और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) सुप्रीमो कई तरह की बीमारियों से पीड़ित हैं।
पाक सरकार ने ब्रिटिश अधिकारियों को लिखा पत्र
इससे पहले एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी सरकार ने ब्रिटिश अधिकारियों को चिट्ठी लिखकर पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को इलाज के बाद इस्लामाबाद को सौंपे जाने का अनुरोध किया है। शरीफ 19 नवम्बर को लंदन के लिए रवाना हुए थे। एआरवाई न्यूज की खबर के अनुसार पाकिस्तान ने ब्रिटिश सरकार को एक पत्र लिखा है जिसमें अनुरोध किया गया है कि ब्रिटेन में उनका इलाज पूरा होने के बाद शरीफ को पाकिस्तान वापस भेज दिया जाए।
Source: International