'मुझे सेक्‍स बहुत पसंद है' बोलकर अजीब नहीं लगा? सवाल पर दिया भूमि पेडनेकर ने रिऐक्‍शन

डायरेक्‍टर मुदस्‍सर अजीज की हालिया रिलीज ” सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्‍म में कार्तिक आर्यन, और अनन्‍या पांडे मुख्‍य किरदारों में हैं।

फिल्‍म को बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिल रहा है। इसे क्रिटिक्‍स के साथ-साथ दर्शक भी काफी पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि फिल्‍म ने पहले वीकेंड में 33 करोड़ से ऊपर का बिजनस कर लिया है।

फिल्‍म को ऑडियंस से मिली तारीफों के बाद इसकी स्‍टारकास्‍ट सफलता को इंजॉय कर रही है। बॉक्‍स ऑफिस नंबर्स पर बात करते हुए हाल ही में भूमि ने कहा कि वह नंबर्स को ज्‍यादा समझ नहीं पाती हैं लेकिन उन्‍हें मालूम है कि ‘पति पत्‍नी और वो’ को हर वर्ग के लोग पसंद कर रहे हैं।

बता दें, फिल्‍म में भूमि की ऐक्टिंग की लोग सोशल मीडिया पर भी काफी प्रशंसा कर रहे हैं। फिल्‍म के एक सीन में उनके बोल्‍ड डायलॉग ” पर लोग काफी चर्चा कर रहे हैं।

इस पर जब उनसे सवाल किया गया कि क्‍या उन्‍हें इस डायलॉग को बोलते हुए अजीब नहीं लगा तो उन्‍होंने तुरंत कहा कि उन शब्‍दों को बोलकर अजीब नहीं लगा क्‍योंकि उनका कैरक्‍टर आज के समय की लड़की का है।

Source: Entertainment