जब से की आने वाली फिल्म ” का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ था तभी से यह फिल्म चर्चा में है। दीपिका के फैन्स काफी समय से फिल्म के का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब फाइनली दीपिका ने कन्फर्म कर दिया है कि ‘छपाक’ का ट्रेलर कब रिलीज होगा।
दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का एक टीजर रिलीज किया है। इस विडियो के साथ कैप्शन में दीपिका ने बताया है कि फिल्म का ट्रेलर 10 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। बात दें कि इस फिल्म में दीपिका ने एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाया है।
मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी ‘छपाक’ 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मैसी दिखाई देंगे। इस फिल्म का क्लैश अजय देवगन की आने वाली फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ से होगा।
Source: Entertainment