बिपाशा ने एक्‍स बॉयफ्रेंड डीनो मोरिया को किया बर्थडे विश

ऐक्‍ट्रेस बिपाशा बसु इन दिनों अपने लाइफ के हर मोमेंट को पति के साथ इंजॉय कर रही हैं। इस बीच उनके एक लेटेस्‍ट इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट ने लोगों का ध्‍यान खींचा है।

दरअसल, आज यानी 9 दिसंबर को बिपाशा के एक्‍स बॉयफ्रेंड डीनो मोरिया का बर्थडे है। इस मौके पर ऐक्‍ट्रेस ने एक मेसेज और पुरानी तस्‍वीर के जरिए डीनो को बर्थडे विश किया। बिपाशा ने लिखा, ‘हैपी बर्थडे डीनो मोरिया, स्‍टे हैपी ऐंड ब्‍लेस्‍ड।’

बता दें, बिपाशा के करियर की शुरुआत में डीनो और ऐक्‍ट्रेस ने एक-दूसरे को डेट किया था जिसकी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में भी काफी चर्चा हुई। दोनों ने कुछ फिल्‍मों में भी साथ काम किया और उनकी जोड़ी को दर्शकों ने पसंद किया।

हालांकि, बाद में दोनों अलग हो गए और बिपाशा ने करण सिंह ग्रोवर से शादी कर ली। फिर भी डीनो के बिपाशा और करण से आज भी अच्‍छे रिलेशन हैं।

Source: Entertainment