भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के बारे में नहीं सोच रहे हैं। इस समय उनका ध्यान बुधवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाले आखिरी T20 मैच पर है, जो तीन मैचों की सीरीज के विजेता का फैसला करेगा। भारत ने हैदराबाद में खेले गए पहले मैच में शानदार जीत दर्ज की थी। विंडीज ने हालांकि दूसरे मैच में जीत दर्ज कर सीरीज 1-1 से बराबर कर वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले तीसरे मैच को निर्णायक बना दिया है।
रोहित ने मंगलवार को यहां कहा, ‘देखिए, मैं लगातार यह नहीं कह सकता कि हम T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम बना रहे हैं। यह अभी दूर है। हमें इस समय सीरीज जीतने पर ध्यान देना है और यह हमें अच्छी स्थिति में रखेगी और आगे ले जाएगी।’
सीमित ओवरों में टीम के उपकप्तान रोहित ने कहा कि इस समय टीम को अपने बेसिक्स को बेहतर कर मैच जीतने की जरूरत है ताकि वह वर्ल्ड कप की तैयारी कर सके। उन्होंने कहा, ‘अगर हम लगातार मैच जीतते रहे और लगातार अच्छी चीजें करते रहे तो टीम का संयोजन अपने आप बन जाएगा।’
दोनों टीमों के पास सीरीज जीतने का मौका है, लेकिन चुनौती है पिछली गलतियों से सीख कर निर्णायक मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करने की। हैदराबाद में भारत ने कप्तान विराट कोहली की पारी के दम पर विशाल लक्ष्य को बौना साबित कर जीत हासिल की थी। लेकिन तिरुवनंतपुरम में खेले गए दूसरे मैच में विंडीज ने हिसाब बराबर कर लिया। अभी तक भारतीय टीम फील्डिंग सबस लचर रही है। दोनों मैचों में भारतीय फील्डर्स ने कैच छोड़े थे। तीसरे और निर्णायक मैच में टीम इंडिया इस पर ध्यान देना चाहेगी।
Source: Sports