'छपाक' से दीपिका ने छोड़ी गहरी छाप, पति रणवीर से लेकर इन स्टार्स ने जमकर की तारीफ

दीपिका पादुकोण स्टारर ‘छपाक’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। फैन्स को तो इसमें दीपिका की ऐक्टिंग ने बुरी तरह झकझोर दिया है। एक तरफ वे दीपिका को इस फिल्म के लिए नैशनल अवॉर्ड मिलने का दावा कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर यह ट्रेलर बॉलिवुड सिलेब्रिटीज के दिलोदिमाग पर भी छा गया है।

दीपिका के पति रणवीर सिंह को यह ट्रेलर काफी पसंद आया। इसमें दीपिका और विक्रांत मैसी की ऐक्टिंग से इस कदर प्रभावित हुए कि उसे सोशल मीडिया पर शेयर किए बगैर नहीं रह पाए।

रणवीर के अलावा कई बॉलिवुड स्टार्स ने ‘छपाक’ के ट्रेलर और दीपिका व विक्रांत की ऐक्टिंग की तारीफ की। बिपाशा बसु से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा, नेहा धूपिया और साइना नेहवाल ने दीपिका की जबरदस्त परफॉर्मेंस और ट्रेलर की तारीफ की:

इसके अलावा एली अवराम से लेकर अर्जुन कपूर और सूरज पंचोली ने इंस्टाग्राम पर दीपिका की ऐक्टिंग की तारीफ की:

‘छपाक’ की कहानी ऐसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की है और इसमें लक्ष्मी का मुख्य किरदार दीपिका ने ही निभाया है। दीपिका इस किरदार को अपने करियर में निभाया सबसे मुश्किल किरदार मानती हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन मेघना गुलजार ने किया है और इसमें विक्रांत मैसी भी अहम किरदार में हैं।

Source: Entertainment