देखें: 22 रन देकर झटके 8 विकेट, टीम 65 पर ढेर

नई दिल्लीरणजी ट्रोफी शुरू हो चुका है और पहले दिन ही के 19 वर्षीय तेज गेंदबाज ने एक पारी 8 विकेट झटकते हुए तहलका मचा दिया। उन्होंने यह कारनामा की टीम के खिलाफ विडियोकॉन अकादमी ग्राउंड कोलकाता में किया। उनके करिश्माई प्रदशर्न की बदौलत मिजेरम की पहली पारी सिर्फ 16 ओवरों में 65 रन पर सिमट गई।

रेक्स ने 8 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें 4 ओवर मेडल रहे। उन्होंने कुल 22 रन खर्च किए और 8 विकेट झटके। दो अन्य विकेट बिश्वार्जित ने लिए। दूसरी ओर, मिजोरम के लिए सबसे अधिक तरुवरर कोहली ने 35 गेंदों में 8 चौके की मदद से 34 रन बनाए, जबकि लाल्हिमागैया ने 17 गेंदों में 4 चौके की मदद से 16 रन की पारी खेली।

7 बल्लेबाज नहीं खोल सके खातामणिपुर की घातक गेंदबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। 7 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके। बता दें कि मणिपुर ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया था।

पिछले वर्ष झटके थे सभी 10 विकेट
उल्लेखनीय है कि रेक्स सिंह पहली बार चर्चा में तब आए थे, जब पिछले वर्ष उन्होंने कूच बिहार ट्रोफी के एक मैच में पारी के सभी 10 विकेट ले लिए थे। रैक्स राजकुमार सिंह ने मणिपुर की ओर से खेलते हुए राजकुमार ने अरुणाचल प्रदेश की पूरी टीम को सिर्फ 11 रन देकर 10 विकेट हासिल करते हुए समेट दिया था।

Source: Sports