जब मोबाइल के लांचिंग में पहुंचे कुलपति, रितिका खोडियार बनी पहली कस्टमर

शहडोल। नगर के जिला चिकित्सालय कांप्लेक्स में बनी दुकान साईं कृपा मोबाइल सेंटर में आज सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड की लांचिंग में मुख्य अतिथि के रूप में पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति मुकेश तिवारी पहुंचे इसके अलावा नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे भी पहुंची और सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड की लांचिंग में शामिल हुई जी हां हम आपको बता दें कि नगर के जिला चिकित्सालय के बगल में बने कांप्लेक्स में आज सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड का शुभारंभ हुआ है, जहां के संचालक अमित गुप्ता बंटी ने बताया कि सैमसंग गैलेक्सी फोन ₹167000 का है, और इसमें खास बात यह है कि 512gb का स्थान है, इसके अलावा 12gb रैम है साथ ही लांचिंग के दौरान 10 मोबाइल की ई बुकिंग हुई है, जहां रितिका खोडियार पहली कस्टमर बनी वहीं दूसरी ओर वरुणा त्यागी दूसरी कस्टमर बनी इसके अलावा 10 फोन की बुकिंग और हो चुकी है जहां कस्टमर की भरमार लगातार लगी हुई है।