​​मैंने किराए की राइफल से दिलाया देश को गोल्ड: काजल

वीरेंद्र शर्मा, नई दिल्ली

पिछले दिनों हुए में भारत की ने गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीता। यहां काजल ने हमसे अपने सफर के बारे में बात की :

दिल्ली के नजफगढ़ में अपने मामा के यहां रहकर राइफल से करने वाली 25 वर्षीय काजल सैनी ने पिछले दिनों नेपाल में 1 से 10 दिसंबर तक हुए सैफ गेम्स (साउथ एशियन गेम्स) में टीम इवेंट में गोल्ड और इंडिविजुअल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। काजल ने ये दोनों पदक राइफल के 50 मीटर थ्री पोजिशन में जीते हैं। इससे पहले वह नवंबर में कतर में हुई एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। काजल ने राइफल के 50 मीटर प्रोन पोजिशन इवेंट में टीम के साथ गोल्ड और 50 मीटर थ्री पोजिशन में टीम के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता है। वह हरियाणा के रोहतक की रहने वाली हैं। नैशनल लेवल पर 4 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज समेत 11 मेडल जीतने वाली काजल ने अपने शूटिंग करियर किराए की राइफल से शुरू किया था। काजल का कहना है कि जब वह मैदान में उतरती हैं, तो यह नहीं सोचती हैं कि पदक जीतना है, बल्कि उनका फोकस अच्छा खेलने पर होता है।

एनसीसी कैंप से हुई शूटिंग की शुरुआतकाजल बताती हैं कि उनकी शूटिंग की शुरुआत एनसीसी कैंप से इत्तफाक से हुई थी। बकौल काजल, ‘2014 में मैंने रोहतक में गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ विमन के बीएससी कोर्स में दाखिला तो ले लिया, लेकिन मेरा पढ़ाई में उतना मन नहीं लगता था। इसी बीच मैंने एनसीसी जॉइन कर ली। एनसीसी के जहां भी कैंप लगते, मैं वहां जाने लगी। एक कैंप में मैंने फायरिंग कॉम्पिटिशन (राइफल इवेंट) में हिस्सा लिया। इसमें सारे निशाने सही लगाए और मुझे पहला स्थान मिला। अगले दिन मैंने फिर शूटिंग कॉम्पिटिशन जीत लिया। इस तरह मैं एनसीसी कैंपों में अपने शूटिंग के शौक को निखारती रही। हालांकि मैंने इसके लिए कहीं से कोई कोचिंग नहीं ली थी। इस दौरान एनसीसी की डीजी टीम से भी मैं खेली। यह एनसीसी में सबसे ऊपर की टीम होती है। यहां भी मेरा प्रदर्शन बेहतरीन रही। एनसीसी की तरफ से खेलते हुए मैंने नैशनल और भारतीय टीम के लिए क्वॉलिफाई किया। 1 साल तक मैं एनसीसी की तरफ से खेली तब तक कोई दिक्कत नहीं आई।

20 हजार था राइफल का किराया
2015 में मैं एनसीसी से निकल गई। इसके बाद मुझे शूटिंग चालू रखने में दिक्कत होने लगी। राइफल का एक दिन का किराया 20 हजार रुपये होता था 2 घंटे के लिए। इसके अलावा गोलियां अलग से लेनी पड़ती थीं। 1 गोली 40 से 48 रुपये की मिलती थी। नैशनल शूटर होने पर लाइसेंस मिलता है। इस आधार पर राइफल की 1 गोली 22 रुपये की पड़ती। मैं हर दिन इतना खर्च नहीं कर सकती थी। इसका मैंने एक उपाय निकाला। कोई भी शूटिंग कॉम्पिटिशन होने से पहले 2 दिन के लिए राइफल किराये पर लेती थी। एक दिन प्रैक्टिस करती और अगले दिन प्रतियोगिता में हिस्सा लेती। इस दौरान एक दिन में मैं सिर्फ 300 गोलियां चलाकर अभ्यास करती थी। इस तरह मेरा 2 दिन का ही खर्च 1 लाख रुपये से ऊपर आ जाता था। निशानेबाजी के दौरान अपर बॉडी पर पहनने वाली ड्रेस तो मैंने ली ही नहीं। वह लाख से डेढ़ लाख के बीच आती है। 30 हजार रुपये के जूते आते हैं। ये चीजें हर 2 साल में बदलनी भी पड़ती हैं। घर का हर सदस्य मेरी मदद करता था। एक बार चाचाजी ने मुझे विदेश में प्रतियोगिता में भेजा, एक बार बुआ ने गोलियां खरीदने के लिए पैसे दिए। 2017 में मैंने 15 हजार गोलियां प्रैक्टिस में खर्च कीं। इस साल मुझे लाइसेंस मिल गया था। इसके बाद हर गोली मुझे 22 रुपये की पड़ी।

हाल ही में खरीदी राइफल
काजल ने हाल हीमें अपनी राइफल खरीदी है। वह बताती हैं, ‘कुछ लोग पापा को बोलते थे कि जितना पैसा इसके खेल पर खर्च कर रहे हो, उतने में इसकी शादी हो जाएगी। पापा ने इन लोगों से बहस नहीं की औ न ही पलटकर जवाब दिया। शायद उन्हें पता था कि उनकी बेटा का खेल ही इनका जवाब देगा। मैं अपना पापा के सबसे ज्यादा करीब हूं। मैं जब लाइफ में पहली बार बाहर खेलने मलयेशिया गई थी। तो वहां सुबह छह बजे मेरा मैच था। पापा रात भर जागते रहे और सुबह मुझे ऑल द बेस्ट कहने के बाद ही सोए। वह मेरे मैच वाली रात सोते नहीं हैं और लाइव स्कोर देखते रहते हैं।’ बकौल काजल, पापा पंकज सैनी दिल्ली फायर विभाग में कार्यरत हैं। मम्मी रोहतक में सरकारी टीचर हैं। इन दोनों के वेतन से घर, छोटे भाई की पढ़ाई और राशन खर्च निकाल कर बाकी सारा पैसा मेरे खेल पर खर्च होता है। पिछले चार से घर में कोई नई चीज नहीं आई है।

Source: Sports