आयुष्मान खुराना ने शेयर की तस्वीर, बचपन में मां की सीख का किया जिक्र

ने अपनी दमदार ऐक्टिंग से बॉलिवुड इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है। उनकी फिल्मों ने लगातार बॉक्स ऑफिस पर अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई है। अपनी फिल्मों में बेहतरीन काम के साथ वह सोशल मीडिया पर भी लोगों का दिल जीत लेते हैं। हाल ही में उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर आई है। जिसकी काफी चर्चा हो रही है। इसके साथ ही इस तस्वीर के साथ उन्होंने बचपन में मां की दी गई एक सीख का जिक्र किया है।

आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वह भीगे बालों में नजर आ रहे हैं और उन्होंने सिल्वर जैकेट के साथ ब्लैक पैंट और ब्लैक शूज पहन रखे हैं। इस तस्वीर में ऐक्टर का एक अलग अंदाज ही दिख रहा है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘सर्दी में बाल गीले रखने से बीमार पड़ सकते हो। ये मां कहती थी बचपन में, जब मैं चंडीगढ़ रहता था। फिर से उन्होंने जब ये तस्वीर देखी तो उन्होंने फिर वही बात कही। मैंने कहा मां मां मुंबई में ठंड नहीं पड़ती।’

हाल ही में खबर सामने आई थी कि आयुष्मान खुराना पंजाबी लोक गायक स्वर्गीय अमर सिंह चमकीला की भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया गया। वहीं, कुछ रिपोर्टस् में सामने आया कि अभी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और निर्माताओं ने फिल्म के लीड रोल के लिए आयुष्मान खुराना और कार्तिक आर्यन से बात की है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष्मान खुराना हाल ही में फिल्म ‘बाला’ में नजर आए थे। इसके अलावा वह अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘गुलाबो-सिताबो’ और फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में काम करते दिखाई देंगे।

Source: Entertainment