ट्विटर पर पॉन्टिंग, बेटे के साथ पोस्ट की पहली तस्वीर

नई दिल्लीदुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने बुधवार को ट्विटर पर एंट्री मारी और अपने बेटे फ्लेचर के साथ क्रिकेट खेलते हुए इस सोशल मीडिया साइट पर अपनी पहली तस्वीर भी शेयर की। पॉन्टिंग को

अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 2 बार वर्ल्ड कप जिताने वाले पॉन्टिंग ने अपने बेटे के साथ 4 तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आज पहली बार- फाइनली सोशल मीडिया पर और बेटे फ्लेचर के साथ पहला नेट सेशन।’

साल 2012 में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले पॉन्टिंग टेस्ट और वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉप रन स्कोरर हैं। उनके नाम 168 टेस्ट मैचों में 13378 रन और 375 वनडे इंटरनैशनल में 13704 रन दर्ज हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 2003 और 2007 में वनडे वर्ल्ड कप दिलाया। वह 1999 में स्टीव वॉ के नेतृत्व में वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी हिस्सा थे।

Source: Sports