यह विडियो देख प्रियंका चोपड़ा का हंस-हंसकर हुआ बुरा हाल

प्रियंका चोपड़ा खुद पेट ओनर हैं। उनके पास डॉगी है और एक डॉगी उन्होंने अपने पति निक जोनस को भी ऐनिवर्सरी पर गिफ्ट किया है। एनिमल लवर प्रियंका ने इस बार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी एनिमल से जुड़ा एक विडियो शेयर किया है, जिसे उन्होंने बेहद फनी पाया।

ऐक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर जो विडियो साझा किया है वह बिल्लियों से जुड़ा हुआ है। इस विडियो में अलग-अलग कैट ओनर अपने मोबाइल पर कैट फिल्टर का इस्तेमाल करते दिखाई देते हैं। इस दौरान वे अपनी बिल्लियों को गोदी में लिए दिखाई देते हैं।

मोबाइल पर जैसे ही बिल्लियां अपने ओनर के फेस पर कैट फिल्टर देखती हैं उनकी आंखें हैरत के कारण बड़ी हो जाती हैं। कुछ बिल्लियां डर जाती हैं तो कुछ ओनर पर ही हमला करने लगती हैं।

विडियो देख प्रियंका चोपड़ा का हंस-हंसकर बुरा हाल हो गया। उन्होंने यह बात विडियो के साथ लिखे कैप्शन के जरिए फैन्स के साथ शेयर की है।

वैसे बता दें कि, कैट फिल्टर से जुड़ा विडियो सोशल मीडिया पर काफी दिनों से वायरल हो रहा है, जिसके बाद कई कैट ओनर्स अपनी बिल्लियों के रिऐक्शन विडियोज शेयर करते दिख रहे हैं।

Source: Entertainment