VIDEO: सलमान ने पपराजी के साथ किया 'मुन्ना बदनाम' पर डांस, बोले 'क्या-क्या करवाओगे यार'

सलमान खान भले ही अपने गुस्से के लिए जाने जाते हों लेकिन उनके नेचर का दूसरा पहलू भी किसी से छिपा नहीं है। दबंग खान अपने जॉली और काइन्ड नेचर का परिचय भी समय-समय पर देते रहते हैं। ऐसा ही एक इंसिडेंट तब हुआ जब वह पपराजी की रिक्वेस्ट पर उनके साथ डांस करते दिखे।

सोशल मीडिया पर सामने आए विडियो में सलमान खान एक सेट के बाहर खड़े दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान वह मुस्कुरा रहे थे। उनके फोटोज और विडियो लेने के लिए वहां मौजूद पपराजी के अनुरोध पर वह फिल्म ‘दबंग 3’ के सॉन्ग ‘मुन्ना बदनाम’ पर डांस करने को राजी हो गए।

फिर क्या था पपराजी ने अपने कैमरे गले में लटकाए और बेल्ट निकालकर ‘मुन्ना बदनाम’ का स्टेप करने की तैयारी करने लगे। उन्हें देख सलमान ने भी अपना बेल्ट निकाला और गाना बजते ही पपराजी के साथ डांस करने लगे।

आखिर में सलमान खान ने बेल्ट बांधा और मजाकिया लहजे में सबसे कहा ‘क्या-क्या करवाओगे यार’। इस पर सभी को हंसी आ गई और फिर ऐक्टर सेट की ओर चले गए।

बता दें कि, फिल्म ‘दबंग 3’ 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इसमें सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा तो जोड़ी जमाएंगी ही साथ ही में महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर भी इस मूवी से बीटाउन में कदम रखेंगी।

Source: Entertainment