दिल्ली से भी दमघोंटू क्यों हो गई सिडनी की हवा

सिडनी
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग की वजह से उसके सबसे बड़े और खूबसूरत शहर सिडनी की हवा दिल्ली से भी ज्यादा खराब हो गई है। वहां लोगों का दम घुटने लगा है। धुएं की वजह से लोगों की आंखें जल रही हैं और उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है। शहर में फेरी सर्विस को बंद कर दिया गया है और लोगों को स्वास्थ्य संबंधी चेतावनी दे दी गई है। सिडनी ओपेरा हाउस और हार्बर ब्रिज धुंध की मोटी चादर की वजह से ठीक से दिखाई भी नहीं दे रहे।

मंगलवार को सिडनी के कई इलाके दिल्ली से भी ज्यादा प्रदूषित पाए गए। दिल्ली में औसतन पीएम 2.5 जहां 219.7 रहा तो वहीं सिडनी के कई इलाकों में यह काफी ज्यादा था। न्यू साउथ वेल्स गवर्नमेंट की वेबसाइट के मुताबिक 24 घंटों के दौरान ब्रेडफील्ड हाईवे पर यह 582, लीवरपूल में 453 और कटूम्बा में 263 रहा।

पूर्वी इलाकों में तो 2552 पहुंचा एक्यूआई
दोनों देशों के एक्यूआई की सीधे तौर पर तुलना नहीं की जा सकती, लेकिन एयर प्लूमलैब्स की वेबसाइट जो क्यूआई के तुलनात्मक आंकड़े देता है, के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली में जहां एक्यूआई(एयर क्वॉलिटी इंडेक्स) का सबसे उच्च स्तर 325 रहा वहीं सिडनी में यह 341 दर्ज किया गया।

सिडनी के इन्वाइरनमेंट डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया गया एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 200 के खतरनाक स्तर को पार कर चुका है और कुछ पूर्वी इलाकों में तो यह 2,552 तक पहुंच चुका है। स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि शहर में राख ही राख फैली है और सही से दिखाई न पड़ने के कारण सिडनी एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स का आवागमन 30 मिनट की देरी से हो रहा है।

25% ज्यादा बढ़ी मरीजों की संख्या
वहीं अस्पतालों में इलाज करवाने वाले लोगों की संख्या में 25 फीसदी का इजाफा हुआ है। न्यू साउथ वेल्स स्टेट के डायरेक्टर ऑफ इन्वाइरनमेंट हेल्थ रिचर्ड ब्रूम ने बताया, ‘जितना हमने देखा है यह अब तक का सबसे खराब एयर क्वॉलिटी है।’ प्रशासन ने सांस के मरीजों, दिल और फेफड़ों के मरीजों को घर में रहने की हिदायत दी है। आग बुझाने में लगे कर्मचारी भी मास्क पहनकर काम कर रहे हैं। शहर के पश्चिमी इलाके में 42 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का अनुमान है।

Source: International