राज कपूर के जन्मदिन पर ऋषि कपूर ने शेयर किया उनका यादगार दृश्य

बॉलिवुड के इतिहस में की अलग ही पहचान है। उनके बिना बॉलिवुड की कल्पना करना आज मुश्किल है। ‘मेरा नाम जोकर’, ‘श्री 420’, ‘आवारा’, ‘अनाड़ी’ जैसी फिल्में बॉलिवुड को और सुनहरा बनाती हैं। 14 दिसंबर को राज कपूर का जन्मदिवस है। इस मौके पर ने राज कपूर की बेहद खास तस्वीर शेयर की है।

ऋषि कपूर ने ‘मेरा नाम जोकर’ की एक तस्वीर शेयर की है। इसपर लिखा है, ‘कल खेल में हम हों न हों, गर्दिश में तारे रहेंगे सदा। भूलोगे तुम, भूलेंगे वो पर हम तुम्हारे रहेंगे सदा।’ इसके कैप्शन में ऋषि ने लिखा, ‘हैपी बर्थडे डैड। हम आपको हमेशा याद करेंगे।’

ऋषि कपूर बीते साल न्यू यॉर्क में कैंसर का इलाज करा रहे थे। लगभग एक साल वहां रहने के बाद वह भारत वापस लौटे। अब उन्होंने फिल्म ‘द बॉडी’ से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।

Source: Entertainment