प्रतिनिधि सभा में पास होने के बाद महाभियोग मुकदमा 100 सदस्यीय अमेरिकी सीनेट में चलाया जाएगा, जहां ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी बहुमत में है। ट्रंप ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘कट्टर वामपंथी कुछ नहीं करते, डेमोक्रैट्स नफरत की पार्टी बन गए हैं। वे हमारे देश के लिए बहुत बुरे हैं।’ इससे पहले उन्होंने महाभियोग को छल और राजनीति से प्रेरित बताया था।
यह भी पढ़ें:
ट्रंप ने इससे पहले वॉइट हाउस में मीडिया से कहा, ‘महाभियोग एक छल है। यह शर्मनाक है। इसकी शुरुआत बहुत पहले हो गई थी।’ उन्होंने कहा कि कुछ भी गलत नहीं हुआ है। ट्रंप ने कहा, ‘महाभियोग का इस तरह इस्तेमाल बहुत भयावह है, जोकि आपातकाल में प्रयोग का साधन है।’
ट्रंप ने जोर देकर कहा, ‘यह एक फोन कॉल के लिए हो रहा है, जहां उस देश के राष्ट्रपति ने कहा कि उनपर कोई दबाव नहीं है। वे यह भी नहीं जानते कि हम किस चीज के बारे में बात कर रहे थे। यह पूरी तरह ठीक था और रिश्ता भी अच्छा है। मैंने उनके लिए ओबामा से अधिक किया है। यह एक घोटाला है। इसकी अनुमति नहीं मिली चाहिए। यह हमारे देश के लिए बहुत खराब है।’
राष्ट्रपति ने कहा कि डेमोक्रैट्स महाभियोग को महत्वहीन बना रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘किसी दिन डेमोक्रैट राष्ट्रपति होगा और रिपब्लिकन हाउस होगा। मुझे आशंका है कि तब वे इसे याद रखेंगे, क्योंकि जब आप महाभियोग को बिना किसी कारण इस्तेमाल करेंगे तो दूसरे भी इसके इस्तेमाल से राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश करेंगे।’
Source: International