रायपुर ,आम आदमी पार्टी की झाड़ू चलाओ भ्रष्टाचार भगाओ यात्रा का आज तीसरा दिन है पूरे छत्तीसगढ़ में लोगों में आम आदमी पार्टी को लेकर भारी जोश नजर आ रहा है दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने जगदलपुर और बस्तर में जनसभा की तो अलका लांबा ने रायपुर उत्तर में वहीं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने जनकपुर और बैकुंठपुर में सभा को संबोधित किया साथ ही डाक्टर सुशील गुप्ता ने चंदरपुर विधानसभा में जनसभा व रोड शो किया ।
जगदलपुर व बस्तर में मंत्री गोपाल राय ने सरकार पर जमकर हमला बोल और कहा कि बस्तर के किसानों की हालत बद से बदतर हो गई है किसान यहां से पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं लेकिन सरकार व विपक्ष में बैठी कांग्रेस सीडी-सीडी का खेल खेल रहे हैं मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं उन्होंने कहा कि बस अब 2 महीने रमन सिंह मौज कर लें उसके बाद जनता उनको सड़क पर लाने वाली है
अलका लांबा ने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी लागू की जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि रमन सरकार ने जगह-जगह सरकारी ने दारू की भट्टियां खोल रखी है छत्तीसगढ़ में पिछले 15 साल में विकास नहीं विनाश हुआ है अब वक्त आ गया है कि जनता रमन सरकार को उखाड़ फेंकेगी आगे अल्का लांबा ने लोगों से अपील की उत्तर विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने एक युवा इंजीनियर योगेंद्र सेन को प्रत्याशी बनाया ये आप के ही बीच का लड़का है ये कोई अरबपति खानदान से नहीं है आपको वोट के साथ 1 नोट भी योगेंद्र सेन को देना होगा जैसे ही अलका लांबा ले दान देने की अपील को तो लोगों में दान देने को लेकर भारी उत्साह दिखाने को मिला जनसभा में आई महिलाओं में से किसी ने 5 रुपये दिये तो किसी ने 100 रुपये का एक नोट दिया
दूसरी तरफ राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने जनकपुर और बैंकुठपुर में सभा को संबोधित किया संजय सिंह ने जनकपुर में कहा कि हाथियों ने यहां के अदिवासियों का जीना दुबर कर रखा है लेकिन सरकार सो रखी है वहीं दूसरी तरफ बैंकुणपुर की सभा में लोगों से इस भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की
राज्यसभा सांसद डाक्टर सुशील गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भानु चंद्रा के समर्थन में सभा को संबोधित किया सुशील गुप्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों में जो भ्रष्टाचारी रमन सरकार के खिलाफ गुस्सा दुख रहा है उससे यह तय है कि रमन की भ्रष्टाचारी सरकार का 2 महीने में अंत होने वाला है