रायपुर, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के व्यापार प्रकोष्ठ व रायपुर उत्तर विधानसभा अध्यक्ष अमर गिदवानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शदाणी दरबार मे अजीत जोगी ने सन्तो से आर्शीवाद लिये सन्तो ने अजीत
जोगी के स्वास्थ्य लाभ के लिये कामना की एवम उन्हें मेहनती एवम मंजिल तक पहुचने का आर्शीवाद दिया शदाणी दरबार एवम सिंधी समाज के लिये पुरषाथीं बताया सिंध से खाली हाथ आये थे अपने पुरषार्थी से बहुत खुश है अपने पीठ में बोरा उठाकर 16-18 घण्टे मेहनत कर आज छत्तीसगढ़ एवम भारत वर्ष में नाम है नँद लाल साहित्य प्रवक्ता शदाणी दरबार ने बताया सांई शदाराम साहब की डाक टिकट शुरू कराने में पूरा योगदान अजीत जोगी जी का है उसके लिये अजीत जोगी जी को धन्यवाद दिया गया शदाणी सेवा मण्डल द्वारा पाक नागरिकता एवं एल टी वी के लिये घर भी एवं जत्थे की वीजा के समय-समय पर दरबार साहब सेवा
की है माननीय अजीत जोगी साहब ने आर्शीवाद मांगा आगे जो भी कार्य हैउसमें सफलता के लिये आर्शीवाद लिया इस अवसर पर प्रमुख रूप से पार्टी केभाटापारा प्रत्याशी चैतराम साहू,रमेश यदु, रायपुर उत्तर विधानसभा अध्यक्षअमर गिदवानी,शंकर बजाज, अभय गोयल, अरोरा जी, राहिल रउफी, एवं शदाणी सेवामण्डल एवं शदाणी दरबार के पंचायत मुखीगण, सहित बड़ी संख्या श्रद्धालुगणउपस्थित थे भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी हुआ जोगी जी का साई युधिष्ठिर लालजी ने प्रखर पहनाकर आर्शीवाद दिया साई शक्तिधर लाल ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किये