चिरमिरी शासकीय लाहिड़ी पीजी काॅलेज में नये सत्र से शुरू होंगे विभिन्य पाठ्यक्रम:विधायक श्याम बिहारी

चिरमिरी। शासकीय लाहिड़ी पीजी काॅलेज चिरमिरी में नये सत्र से बीएबीएड, बीएससीबीएड व एलएलबी पाठ्यक्रम शुरू करने के प्रस्ताव सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय जनभागीदारी समिति की बैठक में जनभागीदारी अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल व सदस्यों की उपस्थिति में लिया गया।
लाहिड़ी पीजी काॅलेज के जनभागीदारी समिति की बैठक गत दिवस काॅलेज के स्मार्ट कक्ष में अध्यक्ष-विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, सदस्य नगर निगम अध्यक्ष कीर्तिवासो, एल्डमेन श्याम बाबू खटिक, श्रीमती अर्पणा पाल, आकाश बधावन, प्राचार्य सचिव डाॅ आरती तिवारी व काॅलेज प्राध्यापकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस दौरान शासन द्वारा शासन द्वारा स्वीकृत रिक्त पदों के विरूद्ध प्राध्यापकों एवं सहायक प्राध्यापकों की नियमित नियुक्ति शासन स्तर से प्रयास कर कराये जाने के प्रस्ताव व प्राध्यापक आवास काॅलोनी निर्माण हेतु प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। जीर्ण शीर्ण हो चुके गांधी भवन के स्थान पर नवीन आडिटोरियम निर्माण, दशकों पुराने विज्ञान संकाय के खड़हर को ध्वस्त करने हेतु कलेक्टर कोरिया को पत्र लिखकर कराये जाने की मंजूरी दी गई। महाविद्यालय की भूमि पर नगर पालिक निगम चिरमिरी द्वारा निर्मित सामुदायिक भवन एवं सत्कार भवन को समय-समय महाविद्यालय के उपयोग में

लाने हेतु नगर पालिक निगम चिरमिरी को पत्र लिखकर मांग करने का प्रस्ताव पारित किया गया। महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण एवं वनस्पति उद्यान के निर्माण हेतु जनभागीदारी मद से कराए जाने की स्वीकृति दी गई। महाविद्यालय परिसर के सौंदर्यीकरण हेतु जिला खनिज न्यास से कराये जाने का प्रस्ताव जिला कलेक्टर को भेजने का प्रस्ताव पारित किया गया। डिजिटल लाईब्रेरी के नए अध्ययन कक्ष का निर्माण डीएमएफ से कराये जाने हेतु प्रस्तावित किया गया। महाविद्यालय में डेªस कोड लागू करने के प्रस्ताव पर एक कमेटी का गठन कर छात्रों व अभिभावकों से चर्चा कर रिर्पोट तैयार कर अगली बैठक में रिर्पोट प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया। जनभागदीदारी अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल की अनुमति से नवीन सत्र में महाविद्यालय में तीन नए पाठ्यक्रम बीएबीएड, बीएससी बीएड तथा एलएलबी को प्रारंभ करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने को मंजूरी दी गई। समिति की इस बैठक में प्राध्यापक जीए घनश्याम, डाॅ चंदना मित्रा, सुश्री रजनी सेठिया, डाॅ रामकिंकर पाण्डेय, शिवाकांत मिश्रा, सुभाष चंद्र चतुर्वेदी, डाॅ अराधना गोस्वामी, विजय कुमार लहरे, डाॅ कविता कृष्णमूर्ति, सहायक प्राध्यापक डाॅ उमाकांत मिश्र, दिलीप कुमार मिश्र, विकास खटिक, रूकमणी पाल, पुष्पराज सिंह, विजय सिंह बघेल उपस्थित रहे।