अमिताभ बच्चन की एक सलाह नहीं मानता: रजनीकांत

सोमवार की शाम मुंबई में की फिल्म ” का ट्रेलर भव्य अंदाज में लॉन्च किया गया। इस खास मौके पर रजनीकांत ने की जमकर तारीफ की और बताया कि वह अमिताभ बच्चन को अपना आदर्श मानते हैं। वैसे यह बात हाल ही में रजनीकांत ने गोवा के पणजी में आयोजित भारत के 50 वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के दौरान, विशेष सम्मान मिलने पर भी कही थी।

‘दरबार’ के ट्रेलर लॉन्च पर जब रजनीकांत से सवाल किया गया कि सारी दुनिया आपको थलाइवा कहती है, लेकिन आपका थलाइवा कौन है, आप किस हीरो को सबसे ऊंचा स्थान देते हैं? जवाब में रजनीकांत ने अमिताभ बच्चन का नाम लेते हुए बताया कि अमितजी उनके दोस्त भी हैं और हाल ही में उन्होंने उन्हें 3 महत्वपूर्ण सलाह दिए, उनके द्वारा दिए गए 2 सलाह तो वह मानते हैं, लेकिन तीसरे सलाह को न मानने की वजह है, समय के साथ बन गई परिस्थतियां।

बिग बी की तारीफ करते हुए रजनीकांत कहते हैं, ‘मैंने पहले भी कई बार यह बताया है कि मेरे इन्स्परेशन अमिताभ बच्चन हैं, फिर चाहे वह असल जिंदगी में हों या परदे पर। हाल ही में चेन्नई में जान उनसे मुलाकात हुई तो उन्होंने मुझे कहा कि 60 की उम्र के बाद कुछ बातों का बहुत ख्याल रखना पड़ता है। पहली बात यह है कि रोज व्यायाम करिए, कभी भी एक्सरसाइज छूटना नहीं चाहिए, दूसरी बात यह कि हमेशा व्यस्त रहें, जो मन हो वह करो, यदि लोग कुछ कहते हैं तो लोगों की ओर ध्यान मत दीजिए, तीसरी बात कि कभी भी पॉलिटिक्स में एंट्री मत करिएगा।’

रजनीकांत हंसते हुए आगे बताते हैं, ‘अमिताभ बच्चन द्वारा दी 2 सलाहों को मैं फॉलो करता हूं, लेकिन पॉलिटिक्स वाली बात को फॉलो नहीं कर सकता हूं क्योंकि माहौल ऐसा बन गया है। लोग कहते हैं मैं कॉमिडी सीन बहुत अच्छी तरह कर लेता हूं, सच तो यह है कि वह मैंने अमितजी से सीखा है। पिछले सालों में मुझे अमिताभ बच्चन की सबसे अच्छी फिल्म शमिताभ लगी, जिस फिल्म में धनुष भी थे।’

रजनीकांत की फिल्म ‘दरबार’ का ट्रेलर आज मुंबई में बेहद ही भव्य अंदाज में लॉन्च किया गया। फिल्म में नयनतारा, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर और योगी बाबू जैसे स्टार्स भी दिखेंगे। इस फिल्म में रजनीकांत और नयनतारा का रोमांस भी देखने को मिलेगा। इसकी एक झलक ‘दरबार’ के ट्रेलर में दिखी। यह फिल्म तमिल, तेलुगु, हिंदी और मलयालम भाषा में 10 जनवरी 2020 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसे एआर मुरुगादोस ने डायरेक्ट किया है।

Source: Entertainment