पूर्वी कॉन्गो में विद्रोहियों के हमले में 43 की मौत

बेनी
पूर्वी कॉन्गो में विद्रोहियों द्वारा किए गए हमलों में कम से कम 11 लोग मारे गए, जबकि दर्जनों लोग सप्ताहांत में इसी तरह के हमले में मारे गए थे। एक मानवाधिकार समूह ने यह जानकारी दी है। के संगठन ने सोमवार को कहा कि एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेज के विद्रोही शुक्रवार से बेनी और उसके आसपास के क्षेत्रों में कम से कम 43 लोगों की कर चुके हैं।

बेनी में इबोला महामारी फैली हुई है। इस घटना की वजह से महामारी से निपटने का कार्य बाधित हो सकता है। संगठन ने बताया कि बेनी क्षेत्र के कामांगो में रविवार देर रात हमला हुआ।

Source: International