अब ट्रांसजेंडर का कैरक्टर निभाना चाहते हैं रजनीकांत

सोमवार की शाम मुंबई में रजनीकांत, , नयनतारा और प्रतीक बब्बर स्टारर फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस दौरान ने मीडिया के कुछ सवालों के जवाब भी दिए। रजनीकांत लगभग 25 साल बाद एक बार फिर पुलिस वाले का किरदार निभा रहे हैं। इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि आपकी फिल्मी जर्नी में कोई ऐसा किरदार या जॉनर, जो अब तक आपसे बाकी रह गया हो और अब निभाना चाहते हैं।

इस सवाल के जवाब में रजनीकांत ने कहा, ‘मैंने अब तक 160 फिल्मों में काम कर लिया है, इस हिसाब से सभी तरह के जॉनर में काम कर लिया है और फिल्मों में काम करते हुए 45 साल हो गए हैं। हां… एक जॉनर बाकी है, जो अभी तक नहीं निभाया है और वह है ट्रांसजेंडर का किरदार, जो मैं करना चाहता हूं। अब तक मुझे इस विषय में कोई स्क्रिप्ट या कहानी नहीं सुनी या पढ़ी है, मैंने जस्ट अभी-अभी ही अपनी इस इच्छा को यहां प्रकट किया है। अब इस तरह की कहानी और कैरक्टर के बारे में निर्देशक एआर मुरुगादोस को सोचना और किरदार क्रिएट करना होगा।’

25 साल बाद पुलिस वाले का किरदार निभा रहे रजनीकांत ने फिल्म दरबार के किरदार पर बात करते हुए कहा, ‘सच बताऊं तो मुझे पुलिस वाले की भूमिका निभाना पसंद नहीं है क्योंकि पुलिस वाले के किरदार में ड्यूटी और सीरियसनेस होता है, किसी क्रिमिनल के पीछे उसे भागना होता है, मुझे ऐसे किरदार नहीं पसंद, मुझे तो मनोरंजक, इजी गो टाइप की भूमिकाएं पसंद हैं।’

‘निर्देशक मुरुगादोस एक बहुत ही बेहतरीन विषय के साथ मेरे पास आए, इसलिए मैंने यह फिल्म कर ली। फिल्म जॉन जॉनी जनार्दन भी साउथ में बनी फिल्म मूंडरू मुगम का हिंदी रीमेक थी, जिसे हिंदी में बहुत बाद में बनाया गया था। साउथ में फिल्ममूंडरू मुगम का वह पुलिस वाला किरदार एलेक्स बहुत फेमस हो गया था। उस फिल्म के बाद अब फिल्म दरबार में भी जो पुलिस वाला कैरक्टर आदित्य अरुणाचलम का है, वह सामान्य पुलिस वालों की तरह नहीं, बल्कि बेहद अलग है। यह आप फिल्म में देखेंगे।’

रजनीकांत की फिल्म ‘दरबार’ का ट्रेलर एक ग्रैंड इवेंट के दौरान मुंबई में लॉन्च किया गया। फिल्म में नयनतारा, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर और योगी बाबू जैसे स्टार्स भी दिखेंगे। इस फिल्म में रजनीकांत और नयनतारा का रोमांस भी देखने को मिलेगा। इसकी एक झलक ‘दरबार’ के ट्रेलर में दिखी। यह फिल्म तमिल, तेलुगु, हिंदी और मलयालम भाषा में 10 जनवरी 2020 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसे एआर मुरुगादोस ने डायरेक्ट किया है।

Source: Entertainment