उमरिया -(तपस गुप्ता) बिरसिंहपुर पाली स्थित संत जोसेफ स्कूल में तीनदिवसीय वैदिक मैथ वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस संंबंध में जानकारी देते हुए संत जोसेफ स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यशाला में एसजेएस वल्र्ड फेमस फैकल्टी देवेश कुमार ने बच्चों को सरल , सहज तरीके में वैदिक गणित क ो हल करने फार्मूला बताया। उन्होने बताया कि इस फार्मूले को एक बार याद करने के बाद वैदिक गणित आपको कभी भी नही भूलेगी। इस अवसर पर भारी संख्या में स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित रहे, जिन्होने उनकी बातों को ध्यान से सुनते हुए आत्म सात करने का वचन लिया। प्राचार्य संत जोसेफ ने बताया कि इस तीन दिवस कार्यशला का समापन कल 18 दिसंबर को किया जाएगा।