भोपाल, 16 दिसंबर (भाषा) विवादित संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए सोमवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही शासकीय मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय की छात्रा असमा खान ने ‘भाषा’ से कहा कि हमारी मांग है कि केन्द्र सरकार जल्द से जल्द राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) एवं संशोधित नागरिकता कानून पर पुनर्विचार करे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा हमारी मांग है कि जामिया एवं अलीगढ़ विश्वविद्यालय में कार्रवाई को लेकर पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि इसमें मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय के विद्यार्थियों के अलावा, शहर के बेनाजीर कॉलेज, गांधी मेडिकल कॉलेज, कुछ इंजीनियरिंग कॉलेज एवं अन्य कॉलेजों के करीब 1500 छात्र-छात्राएं शामिल हुई। इनके अलावा, इसमें शहर के कई नागरिक भी उपस्थित थे। यह शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन शहर के मोती मस्जिद के पास इक़बाल मैदान में आज शाम चार बजे शुरू हुआ।
Source: Madhyapradesh