जामिया प्रोटेस्ट और नागरिकता कानून को लेकर हिंसा पर यह बोले रजनीकांत

एक तरफ जहां पूरा देश नागरिकता कानून को लेकर चल रहे हिंसक प्रदर्शन की आग में जल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया और उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा विरोध-प्रदर्शन पर पुलिस ने कार्रवाई की। इस मामले में जहां सिलेब्रिटीज बढ़-चढ़कर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और जामिया के छात्रों के समर्थन में उतर आए हैं, वहीं साउथ सुपरस्टार रजनीकांत से भी इस मुद्दे पर उनकी राय पूछी गई।

रजनीकांत अपनी आने वाली फिल्म ‘दरबार’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर मौजूद थे। यहां जब उनसे नागरिकता कानून को लेकर हिंसा और जामिया व एएमयू के छात्रों पर पुलिस कार्रवाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘यह एक फिल्म का कार्यक्रम है और मैं यहां राजनीति के बारे में बात नहीं करना चाहता।’ उन्होंने आगे कहा कि वह इस मुद्दे पर किसी अलग प्लैटफॉर्म पर बात करेंगे न कि सिनेमा के प्लैटफॉर्म पर।

बता दें कि अभी तक अनुराग कश्यप, राजकुमार राव, स्वरा भास्कर, अनुभव सिन्हा, अली फजल, रिचा चड्ढा, कोंकणा सेन शर्मा और विक्रांत मैसी जामिया के छात्रों के समर्थन में आगे आए हैं।

ऐसी भी खबरें हैं कि रजनीकांत राजनीति में भी एंट्री करने वाले हैं। वहीं उनकी फिल्म ‘दरबार’ की बात करें तो यह 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। इसे एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है। ‘दरबार’ में सुनील शेट्टी, नयनतारा और प्रतीक बब्बर भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

Source: Entertainment