भारतीय टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी और ऑफ स्पिनर ने मंगलवार को यहां कहा कि टी20 विश्व कप के लिए की अगुआई वाली भारतीय टीम टूर्नमेंट से चार महीने पहले तैयार हो जानी चाहिए।
युवराज से यहां ‘अजेंडा आज तक’ के सत्र में कहा, ‘मुझे लगता है कि टीम को विश्व कप से चार महीने पहले तैयार हो जाना चाहिए मेरा मतलब है आपको पता होना चाहिए कि टीम के साथ कौन से 16 या 14 खिलाड़ी जाएंगे। मुझे लगता है हमे विश्व कप से पहले तैयार रहना चाहिए।’
भारतीय टीम विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर कई युवा खिलाड़ियों को आजमा रही है। भारत को 2007 टी20 और 2011 में एकदिवसीय विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज ने इस मौके पर हरफनमौला शिवम दुबे का समर्थन करते हुए कहा कि वह बाएं हाथ का ऐसा बल्लेबाज है जो गेंदबाजी भी कर सकता है।
युवराज के साथी हरभजन सिंह ने भी ऐसे ही विचार जाहिर किए। उन्होंने कहा, ‘टीम पहले से संयोजित होनी चाहिए और खिलाड़ियों को पता होना चाहिए कि वे विश्व कप में खेलेंगे। ऐसा नहीं होना चहिए की किसी के मन में टीम में जगह को लेकर आशंका हो।’ उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों को टीम में अपनी भूमिका के बारे में पता होना चाहिए। भूमिका के बारे स्पष्टता होने से टीम के प्रदर्शन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।’
Source: Sports