हिंसा भड़काने को CAA का सहारा ले रहे हैं इमरान!

जिनेवा
कश्मीर में अनुच्छेद 370 के मामले में दुनियाभर में दाल न गला पाने के बाद अब ने भारत के पर झूठ फैलाना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने जिनेवा में आयोजित पहले वैश्विक शरणार्थी मंच (ग्लोबल रिफ्यूजी फोरम) पर मंगलवार को कश्मीर और भारत के नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का मुद्दा उठाया। इमरान ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से कहा कि वे ‘कश्मीर के मामले का का संज्ञान ले। उन्होंने जम्मू-कश्मीर को दिए गए विशेष दर्जे को रद्द करने के भारत के फैसले का उल्लेख करते हुए कहा कि कश्मीर का विवाद एक और बड़ी शरणार्थी समस्या को जन्म दे सकता है।

इमरान युनाइडेट नैशन्स हाईकमिश्नर फॉर रिफ्यूजीज और स्विट्जरलैंड की सरकार द्वारा जिनेवा में आयोजित इस दो दिवसीय ग्लोबल रिफ्यूजी फोरम के सहसंयोजक हैं। इमरान ने एक बार फिर परमाणु हमले की धमकी दी और कहा कि यह मुद्दा दो परमाणु देशों के बीच गंभीर रूप से सकता है। इमरान ने भारत के नागरिकता संशोधन अधिनियम का भी मुद्दा उठाया और विश्व समुदाय से इस पर ध्यान देने की अपील की।

खान ने झूठ फैलाते हुए कहा, ‘भारत के मुसलमानों को नागरिकता से वंचित करने के लिए यह कानून बनाया गया है। भारतीय मुसलमानों के अधिकार छीने जा रहे हैं। इस कानून के खिलाफ भारत में दंगे हो रहे हैं और लोग सड़कों पर हैं।’ उन्होंने कहा, ‘दुनिया जान ले कि भारत में शरणार्थियों का एक बहुत बड़ा संकट जन्म ले रहा है। कश्मीर में अस्सी लाख लोग पहरे में हैं। वहां बहुसंख्यक मुस्लिमों को अल्पसंख्यक बनाने की कोशिश की जा रही है। अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो दो एटमी ताकतों में टकराव हो सकता है।’

Source: International