नागरिकता कानून पर बवाल और छात्रों संग मारपीट पर बॉलिवुड की चुप्पी से नाराज फैन्स, यूं निकाला गुस्सा

एक तरफ जहां पूरा देश नागरिकता कानून के विरोध में देशभर में प्रदर्शन चल रहे हैं और जामिया व एएमयू के छात्रों पर पुलिस ने कार्रवाई की, वहीं दूसरी ओर इस गर्माते मामले पर बॉलिवुड की ज्यादातर हस्तियों ने चुप्पी साधी हुई है।

सोशल मीडिया यूजर्स इस चुप्पी से खासे नाराज हैं और जानना चाहते हैं आखिर इस मुद्दे पर भी बॉलिवुड चुप क्यों है? उनकी चुप्पी को लेकर यूजर्स ने सोशल मीडिया पर जमकर गुस्सा निकाला और #ShameonBollywood ट्रेंड करा दिया।

बता दें कि अभी तक सिर्फ अनुराग कश्यप, विकी कौशल, राजकुमार राव, रिचा चड्ढा, स्वरा भास्कर जैसे कुछ ही स्टार्स ही जामिया हिंसा और नागरिकता कानून के खिलाफ होते विरोध पर आगे आए हैं। लेकिन यूजर्स अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, वरुण धवन और रणबीर कपूर जैसे बड़े स्टार्स की चुप्पी से काफी गुस्से में हैं।

मंगलवार को ट्विटर पर #ShameonBollywood पूरे दिन ट्रेंड करता रहा। एक यूजर ने पीएम मोदी संग बॉलिवुड स्टार्स की सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, ‘आखिरकार यह उनके लिए एक बिजनस ही तो है। उन्हें हमारे समाज से कुछ लेना-देना थोड़ी है।’

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कितनी दिलचस्प बात है ना कि फिल्म प्रमोशन के दौरान बॉलिवुड किस तरह कॉलेज में उमड़ पड़ता है लेकिन जब मासूम छात्रों के साथ मारपीट की जाती है तो उसी बॉलिवुड को उनसे कोई मतलब नहीं होता। उम्मीद है कि छात्र यह बात याद रखेंगे। #ShameonBollywood #SpinelessSuperstars

बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में देशभर में जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन चल रहे हैं। दिल्ली स्थिति जामिया में शुरू हुए विरोध की आग मंगलवार को दिल्ली के सीलमपुर इलाके तक पहुंच गई, जहां हिंसक प्रदर्शन हुआ और खूब तोड़फोड़ व पत्थरबाजी भी हुई।

Source: Entertainment