IPL ऑक्शन से पहले विराट का RCB फैन्स को मेसेज

नई दिल्ली
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान ने आईपीएल 2020 के लिए होने वाले ऑक्शन से पहले अपनी टीम के फैन्स को खास संदेश भेजा है। इस संदेश में विराट ने फैन्स को लगातार उनकी टीम को सपॉर्ट करने के लिए थैंक्स भी कहा और साथ ही उम्मीद जताई कि फैन्स आगे भी उनकी टीम को इसी तरह ‘दिल खोलकर सपॉर्ट’ करते रहेंगे।

आरसीबी ने मंगलवार को अपने टि्वटर हैंडल पर विरटा का यह विडियो शेयर किया है। इस विडियो के साथ आरसीबी ने कैप्शन लिखा, ‘ (नीलामी) की तैयारियां जोरों पर? आपके लिए कप्तान का संदेश।’

अपने 55 सेकंड के इस विडियो में विराट ने अपने फैन्स को कहा है कि वे यूं टीम को सपॉर्ट करते रहें टूर्नमेंट के नए अडिशन के लिए हम मजबूत टीम बनाने जा रहे हैं। विराट ने भरोसा दिलाया कि नई मैनेजमेंट के साथ टीम इस ट्रोफी के लिए बाकी रह गई चीजों को कवर करेगी।

इस विडियो संदेश में विराट ने बताया, ‘हमने एक टीम बनाने के लिए थोड़ी बहुत बातचीत की है, हमारे पास पहले से ही टीम मजबूत कोर है हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि जो चीजें अभी बाकी रह गई हैं हम उन सभी को कवर कर लेंगे और आईपीएल 2020 के लिए हम बहुत मजबूत टीम बनाएंगे। तो जैसा मैंने कहा कि टीम के साथ रहें और आपका सपॉर्ट हमारे लिए बेशकीमती है। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, नीलामी का उत्सुकता से इंतजार है। देखतें हैं कि दिसंबर 19 को क्या होने जा रहा है।’

Source: Sports