भोपाल, 17 दिसंबर (भाषा) संशोधित नागरिकता कानून को मध्य प्रदेश में लागू किए जाने की मांग को लेकर मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने समूचे राज्य में मंगलवार को प्रदर्शन किये और राज्यपाल लालजी टंडन एवं कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपे। मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर ने बताया, ‘‘इस कानून को लागू करने के संबंध में राज्य की कांग्रेस सरकार हीला-हवाली कर रही है। मुख्यमंत्री कमलनाथ भी इस संबंध में बयान दे रहे हैं। इसलिए भाजपा ने इस कानून को प्रदेश में तुरंत लागू किए जाने की मांग को लेकर आज समूचे प्रदेश में प्रदर्शन किया।’’ उन्होंने कहा कि प्रदेश में संशोधित नागरिकता कानून को तत्काल लागू किए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के हर जिले में कलेक्टर कार्यालयों का घेराव किया और ज्ञापन भी सौंपा। पाराशर ने बताया कि राजधानी भोपाल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव एवं विधानसभा में मुख्य सचेतक डॉ. नरोत्तम मिश्रा के नेतृत्व में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, विधायकों एवं अन्य नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने रोशनपुरा चौराहे से राजभवन तक आज पैदल मार्च किया और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर प्रदेश में संशोधित नागरिकता कानून शीघ्र लागू किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हिन्दू, सिख, जैन, ईसाई, बौद्ध और पारसियों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान किया गया है। लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपनी तुष्टिकरण की राजनीति के चलते इस कानून को प्रदेश में लागू नहीं कर रही है, जबकि प्रदेश सरकार इसे लागू करने से इनकार नहीं कर सकती।
Source: Madhyapradesh