मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित कांग्रेसियों ने झोंकी पूरी ताकत
रायपुर : प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि, प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव अंतिम पड़ाव पर है, निकायों में बड़ी हार देख भाजपाई बड़े नेताओं ने दूरी बना ली है। भाजपा विधानसभा में करारी हार के चलते अंतर कलह से जूझ रही है, पूर्व लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत, ग्रामीण पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर, उच्चशिक्षा मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय, शिक्षा मंत्री केदार कश्यप, वनमंत्री महेश गागड़ा जैसे अनेको भाजपाई बड़े नेताओं ने नगरीय निकाय चुनाव से दूरी बना ली है जिससे अंतर्कलह स्पष्ट रूप से उजागर हो रहा है, भाजपाई कई गुटों में बंट चुके है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा की, नगरीय निकायों में भूपेश सरकार के लिए गए फैसले नगरीय निकायों में मुख्यमंत्री वार्ड कार्यलय से जनता की समस्याएं कम हुई है, गुमास्ता एक्ट नवीनीकरण से छूट,पोनी पसारी योजना से रोजगार,अमृत योजना के तहत रायपुर में 212 करोड़ जल आवर्धन हेतु,जमीनों की गाइड लाइन में 30 प्रतिशत की छूट, शहरी भूमिहीनों को पट्टा, किफायती आवास योजना पट्टा वितरण,मोर जमीन मोर मकान के तहत शहरी क्षेत्रों में 1,60 लाख परिवारों को काबिज़ जमीनों पर पक्के मकान हेतु 2,29 लाख की राशि जैसे अनेको सौगात दिये है,आदिवासी क्षेत्रों में तेंदूपत्ता प्रति बोरा 25 सौ से 4 हज़ार रुपये किये जाने से आदिवासियों की आर्थिक स्थिति में अमूल-चूल परिवर्तन दिखायी पड़ रहा है, जिससे भूपेश सरकार के द्वारा प्रदेशहित-जनहित में लिए गए निर्णयो से ग्रामीण अर्थव्यवस्था के साथ-साथ शहरी एवं उद्योग व्यापार क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया है, वही दूसरी ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्रीगण, विधायकगण कांग्रेस प्रत्याशीयों के लिए पूरी ताकत झोंक रखे हैं, जनसंपर्क कर रहे हैं, पदाधिकारी,कार्यकर्ता कांग्रेस प्रत्याशी प्रदेश भर मे घर घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर वार्ड एवं निकाय विकास के लिए समर्थन माँग रहे हैं, जिससे घबराए भाजपाई निकाय चुनाव में हार के चलते दूरी बना रखे हैं।