इसलिए प्रभुदेवा और सलमान मिलकर वे तरीके खोज रहे हैं जिनसे वह ‘दबंग 3’ और ‘राधे’ के कॉप लुक को एक-दूसरे से अलग दिखा सकें। वैसे सलमान के ‘राधे’ लुक को लेकर एक सजेशन दिया गया है और वह सजेशन है सिविल लुक का। यानी ‘राधे’ में सलमान को सिविल ड्रेस वाले कॉप के रूप में दिखाया जा सकता है।
फिल्म से जुड़े एक सोर्स ने एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट को बताया कि हो सकता है ‘राधे’ में सलमान खाकी पहने न दिखें। इसके अलावा ‘राधे’ का पुलिस अफसर गंभीर लुक वाला होगा। यानी उसमें चुलबुल पांडे जैसी चुलबुलाहट नहीं होगी।
‘राधे: इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड’ साल 2009 में आई प्रभुदेवा की ही फिल्म ‘वॉन्टेड’ का सीक्वल है, जिसमें सलमान मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट दिशा पाटनी नजर आएंगी। यह फिल्म 22 मई 2020 को रिलीज होगी। वहीं सलमान की ‘दबंग 3’ 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में उनके अलावा सोनाक्षी सिन्हा, प्रीति जिंटा, माही गिल, सई मांजरेकर, महेश मांजरेकर, टीनू आनंद और अरबाज खान के अलावा कई और कलाकार हैं।
Source: Entertainment