रायपुर-छत्तीसगढ़ी फिल्म असली कलाकार इन दिनों छत्तीसगढ़ के बहुत से सिनेमाघरों में चल रही है और आज फिल्म असली कलाकार के निर्माता अखिलेश मिश्रा एवं कलाकार बिलासपुर के सत्यम टॉकीज में फिल्म देखने पहुंचे इस दौरान उनकी अगुवाई फिल्म की अभिनेत्री विजेता मिश्रा व जतिन ने की, फिल्म के कलाकारों ने छत्तीसगढ़ के जाने-माने अभिनेता अखिलेश पांडे को भी फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया था इस दौरान निर्माता अखिलेश मिश्रा ने अभिनेता की अखिलेश पांडे का स्वागत किया इस दौरान अखिलेश ने फिल्म के निर्माता की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत साहस का काम किया है और एक अच्छे विषय पर फिल्म बनाई है और फिल्म में सभी कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय किया है विशेष तौर पर फिल्म के हीरो भुनेश साहू अभिनेत्री आस्था दयाल विजेता मिश्रा जतिन कुमार सुनील दत्त मिश्रा दिलीप कौशिक ने बहुत दमदार अभिनय किया है और फिल्म के बाकी कलाकारों ने भी बहुत बढ़िया अभिनय किया है इस दौरान फिल्म के कलाकारों में विजेता मिश्रा जतिन कुमार दिलीप कौशिक देव मनोहर यादव विवेक दुबे विश्वनाथ राव आदि बहुत से कलाकार उपस्थित रहे