बेमेतरा : कलेक्टर ने फसल बीमा रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

बेमेतरा : कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने आज दोपहर कलेक्टोरेट परिसर बेमेतरा में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से निकाले गये प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिले के सभी 05 तहसील- साजा, थानखम्हरिया, नवागढ़, बेरला, एवं बेमेतरा में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में किसानों को जागरूक करेगा। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा जगन्नाथ वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी कृषि आर.के.सोलंकी. सहाकय संचालक कृषि श्री शर्मा उपस्थित थे।

प्राकृतिक आपदाओं, कीट एवं रोगों के परिणाम स्वरूप अधिसूचित फसलों के नष्ट होने की स्थिति में किसानों को बीमा कवरेज और नुकसान की भरपाई करने हेतु शासन द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरूआत की गई है। जारी अधिसूचना अनुसार सभी ऋणी अऋणी किसानों से बैंक या प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी समिति या लोक सेवा केंद्र या ऑनलाईन पंजीयन या बीमा अभिकर्ता से बीमा प्रस्ताव प्राप्त करने एवं प्रीमियम कटौती करने की अंतिम तिथि रबी फसलों हेतु 31 दिसंबर 2019 है। बेमेतरा जिले में ‘‘एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी आफ इण्डिया लिमिटेड द्वारा रबी की अधिसूचित फसलो का बीमा का कार्य किया जा रहा है।

चना के लिए बीमित राशि प्रति हेक्टेयर 37 हजार और किसान द्वारा देय प्रीमियम प्रति हेक्टेयर 555 रूपये, सिंचित गेंहू के लिए बीमित राशि प्रति हेक्टेयर 30 हजार और किसान द्वारा देय प्रीमियम प्रति हेक्टेयर 450 रूपये, असिंचित गेंहू के लिए बीमित राशि प्रति हेक्टेयर 22 हजार और किसान द्वारा देय प्रीमियम प्रति हेक्टेयर 330 रूपये, शामिल है। सभी फसलों के लिए ’’बीमा इकाई ग्राम’’ निर्धारित किया गया है। योजनांतर्गत ऋणी कृषक अनिवार्य रूप से एवं अऋणी कृषक ऐच्छिक रूप से लाभ ले सकते हैं। किसान योजना की अधिक जानकारी एवं समस्या निवारण हेतु कृषि विभाग, बीमा एजेंसी एवं अपने बैंक की शाखा से संपर्क कर अंतिम तिथि तक अपनी फसल का बीमा अवश्य करा लेवें।