नागरिकता कानून के विरोध में लखनऊ में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद पूरे शहर में तनाव की स्थिति व्याप्त है। ऐसे माहौल को देखते हुए में शुक्रवार को होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। लखनऊ के अलावा झांसी में भी एहतियात के तौर पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।
लखनऊ में गुरुवार को हुए प्रदर्शनों के दौरान पथराव और आगजनी की कई घटनाएं लखनऊ विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर के आसपास हुई। इसे देखते हुए शुक्रवार को विश्वविद्यालय में होने वाली तमाम परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।
26 को कराई जाएगी परीक्षा
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार, विधि की परीक्षाओं को छोड़कर 20 दिसंबर को होने वाली परीक्षाओं को अब 26 दिसंबर को होंगी। वहीं 20 दिसंबर को विधि के पाठ्यक्रमों की निर्धारित परीक्षाएं 30 दिसंबर को सुबह 9 से 12 बजे तक कराई जाएंगी।
एकेटीयू की परीक्षाएं भी स्थगित
इससे पहले बुधवार को यूपी के अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में भी परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय किया गया था। एकेटीयू की ओर से यूपी के अलग-अलग हिस्सों में हुए प्रदर्शनों के मद्देनजर विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी इंजिनियरिंग कॉलेजों में 19 और 20 दिसंबर को होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था।
Source: National