रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्में लीक करने के लिए चर्चित तमिलरॉकर्स ने ‘दबंग 3’ का डाउनलोड लिंक अपनी वेबसाइट पर शेयर किया है। सलमान ने फिल्म को लीक से बचाने की काफी कोशिश की थी। यहां तक कि शूट के दौरान भी उन्होंने सेट पर काफी पाबंदियां लगाई हुई थीं।
वैसे यह पहली बार नहीं है जब तमिलरॉकर्स ने कोई फिल्म लीक की हो। वह इससे पहले ‘कबीर सिंह’, ‘अवेंजर्स एंडगेम’, ‘पागलपंती’, ‘साहो’ और ‘बाला’ जैसी कई फिल्में लीक कर चुका है। बात करें ‘दबंग 3’ को मिल रहे रिस्पॉन्स की, तो बॉक्स ऑफिस पर इसे अच्छी ओपनिंग मिली है।
बॉक्सऑफिसइंडिया डॉट कॉम के मुताबिक, ‘दबंग 3’ की अच्छी शुरुआत हुई है। इसे बॉक्स ऑफिस पर 30-35 पर्सेंट की ओपनिंग मिली है। हालांकि नागरिकता कानून को लेकर देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शन का असर इसके कलेक्शन पर पड़ता दिखाई दे रहा है। ‘दबंग 3’ को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है। इसमें सलमान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान, सई मांजरेकर और माही गिल जैसे स्टार्स हैं।
Source: Entertainment