इंदौर: नौकरी के नाम पर बेरोजगारों को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़

इंदौर
दिलाने के नाम पर सैकड़ों बेरोजगारों को ठगने वाले एक अंतरप्रांतीय गिरोह का शुक्रवार को खुलासा करते हुए पुलिस ने दो युवतियों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सूरज वर्मा ने बताया कि आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी अनीश नारायण द्विवेदी (24), उत्तर प्रदेश निवासी ब्रजेश सेन (25), राजस्थान निवासी अमनदीप कौर (30) और इंदौर निवासी लेखना भार्गव (20) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने इंदौर में जॉब कंसल्टेंसी फर्म ‘आरकेडी’ का दफ्तर खोल रखा था। इसकी आड़ में वे बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे मोटा शुल्क वसूल रहे थे।

गिरोह की युवतियां बेरोजगारों को फोन कर उन्हें टाटा मोटर्स, रिलायंस जियो, मारुति सुजुकी, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स, ब्रिटानिया और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा सरीखी बड़ी कंपनियों में नौकरी दिलाने का झांसा देती थीं। वर्मा ने बताया, ‘गिरोह अपने जाल में फंसे बेरोजगारों को अलग-अलग कम्पनियों के फर्जी नियुक्ति पत्र और काल्पनिक कर्मचारी कोड भी प्रदान करता था।’

उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 14 एटीएम कार्ड, 34 मोबाइल फोन, फर्जी पहचान से खरीदे गए 52 सिम कार्ड और तीन लैपटॉप के साथ सैकड़ों लोगों से ठगे गए लगभग एक करोड़ रुपये का हिसाब-किताब मिला है। गिरोह के तार झांसी, इलाहाबाद, लखनऊ और दिल्ली से जुड़े हैं। मामले में विस्तृत जांच जारी है।

Source: Madhyapradesh