नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने एक नया प्लान लौंच किया है मित्रम प्लस. बीएसएनएल का नया प्लान मिलेगी 90 दिनों की वैलिडिटी. मित्रम प्लस के तहत यूज़र्स को 5जीबी डेटा और रोज़ाना 250 मिनट की वॉइस कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी. बीएसएनएल ने यह कदम उपभोक्ता सुविधा को बढ़ने के लिए किया है.
109 रुपए कीमत के इस प्लान में फ्री मिनट की सुविधा खत्म हो जाने के बाद यूज़र्स को ऑन नेट लोकल और एसटीडी कॉल्स के लिए 1.2 पैसे प्रति मिनट और ऑफ नेट लोकल और एसटीडी के लिए 1.5 पैसे प्रति मिनट का शुल्क चुकाना होगा, वहीं नेशनल एसएमएस भेजने का शुल्क 70 पैसे प्रति मैसेज होगा और ऑफ-नेट एसएमएस का दर 80 पैसे प्रति मैसेज होगा.