CM बनेंगे हेमंत सोरेन? दो सीटों से किस्मत दांव पर

रांची
झारखंड विधानसभा चुनाव के रुझानों में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी का महागठबंधन सरकार बनाता दिख रहा है। महागठबंधन के नेता काफी वक्त तक दुमका सीट पर कांटे की टक्कर दिख रही है। पहले हेमंत सीट पर पीछे चल रहे थे, लेकिन फिर वह इस सीट से भी आगे हो गए। 2 बजे तक के रुझानों में वह फिर से 400 वोटों के अंतर से पिछड़ गए और 3 बजे अब फिर 870 वोटों से आगे निकल गए। इसके अलावा बेरहट की सीट से भी आगे चल रहे हैं।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुमका सीट पर हेमंत सोरेन बीजेपी की विधायक लुईस मरांडी से 2 बजे के करीब 400 वोटों से पीछे चल रहे हैं। अब तक मरांडी को 38338 वोट मिले हैं, जबकि हेमंत सोरेन 37877 वोट पाकर बढ़त ले चुके हैं। इसी तरह बरहेट सीट से वह सोरेन करीब 9 हजार वोटों की बढ़त ले चुके हैं। अबतक उन्हें 23520 और बीजेपी कैंडिडेट सिमोन मोलतो को 14904 वोट मिले हैं। झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी के सरकार बनाने पर हेमंत सोरेन का सीएम बनना तय माना जा रहा है। 2013 में डेढ़ साल के लिए सीएम बने हेमंत सोरेन के लिए यह चुनाव उनकी स्थापना के लिए अहम हो सकता है।


यदि झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन को बहुमत मिलता है तो पहली बार हेमंत सोरेन को 5 साल के लिए सीएम बनने का मौका मिल सकता है। इससे पहले वह 13 जुलाई 2013 से 28 दिसंबर 2014 तक सीएम रह चुके हैं।

2014 में भी दो पर लड़े, एक पर मिली थी हार
गौरतलब है कि हेमंत सोरेन ने 2014 के विधानसभा चुमाव में भी दो सीटों पर किस्मत आजमाई थी। हालांकि एक सीट से हार मिली, लेकिन दूसरी सीट बरहेट के मतदाताओं ने सोरेन को जीत दिलाकर विधानसभा भेजा और सोरेन विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बने। बीजेपी ने इस बार सोरेन की उन्हीं के गढ़ में तगड़ी घेरेबंदी की और दुमका के साथ ही बरहेट में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया।


Source: National