नई दिल्ली
भारतीय सेना में ने एक खास तरह की बुलेटप्रूफ जैकेट बनाई है जिसके लिए उन्हें सम्मान भी मिला है। मेजर मिश्रा ने ऐसी जैकेट विकसित की है जो स्नाइपर्स राइफल्स से सुरक्षा देने में सक्षम है। उन्होंने इस जैकेट का नाम सर्वत्र जैकेट रखा है। आर्मी चीफ ने इस डिजाइन की जैकेट बनाने के लिए उन्हें सम्मानित भी किया है।
भारतीय सेना में ने एक खास तरह की बुलेटप्रूफ जैकेट बनाई है जिसके लिए उन्हें सम्मान भी मिला है। मेजर मिश्रा ने ऐसी जैकेट विकसित की है जो स्नाइपर्स राइफल्स से सुरक्षा देने में सक्षम है। उन्होंने इस जैकेट का नाम सर्वत्र जैकेट रखा है। आर्मी चीफ ने इस डिजाइन की जैकेट बनाने के लिए उन्हें सम्मानित भी किया है।
मेजर अनूप मिश्रा को इस खास डिजाइन की जैकेट बनाने के लिए आर्मी चीफ ने डिजाइन ब्यूरो एक्सिलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया। मेजर मिश्रा ने निजी प्रयासों के जरिए सर्वत्र बुलेट प्रूफ जैकेट तैयार की है जो स्नाइपर रायफल बुलेट से लोगों को सुरक्षा देने में सक्षम है। यह जैकेट स्निपर्स राइफल बुलेट से सभी ओर से रक्षा करने में सक्षम है। यह प्रॉजेक्ट कश्मीर घाटी में एलओसी पर स्निनपर वार की कई घटनाओं के बाद शुरू किया गया।
बता दें कि एलओसी पर पिछले कुछ वक्त में पाकिस्तान की ओर से स्नाइपर्स के जरिए सेना के जवानों को निशाना बनाने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
Source: National