तो इसलिए डायरेक्‍टर ऐटली के साथ शाहरुख की फिल्‍म का बर्थडे पर नहीं हुआ था अनाउंसमेंट!

ऐक्‍टर की आखिरी फिल्‍म ‘जीरो’ को एक साल पूरे हो चुके हैं। उसके बाद से उनकी कोई फिल्‍म रिलीज नहीं हुई है। फैंस उनके अगले प्रॉजेक्‍ट के ऑफिशल अनाउंसमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ऐसी खबरें आई थीं कि शाहरुख अब राजकुमार हिरानी या राज और डीके जैसे डायरेक्‍टर्स के साथ काम कर सकते हैं। इस बीच लेटेस्‍ट रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख साउथ के डायरेक्‍टर ऐटली की फिल्‍म में नजर आ सकते हैं।

बताया जा रहा है कि ऐक्‍टर ने ऐटली से स्‍क्रिप्‍ट को और मजबूत करने के लिए कहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख अगली फिल्‍म के लिए पूरी से श्‍योर होना चाहते हैं। वह फिल्‍म के स्‍क्रीनप्‍ले को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं।

रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि शाहरुख और ऐटली की इस फिल्‍म का अनाउंसमेंट ऐक्‍टर के बर्थडे यानी बीते 2 नवंबर के मौके पर इसलिए नहीं हुआ क्‍योंकि शाहरुख की डिमांड के मुताबिक फिल्‍म की स्‍क्रिप्‍ट तैयार नहीं थी।

इस बीच शाहरुख ने मलयालम डायरेक्‍टर आशिक अबु से भी मुलाकात की जिसके बाद से ऐसी चर्चा है कि वह डायरेक्‍टर के साथ फिल्‍म कर सकते हैं। इस खबर के सामने आने के फैंस की उत्‍सुकता और ज्‍यादा बढ़ गई है। माना जा रहा है कि 2020 में किंग ऑफ रोमांस खास प्रॉजेक्‍ट से बड़ा कमबैक करेंगे।

Source: Entertainment