नई दिल्ली की वेस्ट इंडीज के खिलाफ कटक में खेली गई महत्वपूर्ण पारी से प्रभावित बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि इस हरफनमौला खिलाड़ी की बल्लेबाजी में सुधार भविष्य में भारतीय टीम के लिए काफी अहम होगा। एकदिवसीय क्रिकेट में 11 अर्धशतक लगा चुके जड़जा ने रविवार को खेले गए मैच में अहम मौके पर 31 गेंद में 39 रन की पारी खेली जिससे भारतीय टीम वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैच और सीरीज अपने नाम करने में सफल रही।
गांगुली ने बीसीसीआई को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘एक और जीत। दबाव के क्षण में अच्छी बल्लेबाजी के लिए बधाई। बल्ले से जडेजा के प्रदर्शन में सुधार काफी अहम है।’ जडेजा को लेकर गांगुली की संतुष्टि समझी जा सकती है क्योंकि करियर की शुरूआत में उन पर आखिरी ओवरों में बड़े शॉट खेलने में नाकाम करने का आरोप लगते रहा है।
पिछले कुछ वर्षों में हालांकि उनमें बदलाव आया है और उन्होंने एकदिवसीय में 2000 से ज्यादा (2188) रन बनाए है जबकि टेस्ट में उनके बल्ले से 1844 रन आए है। उन्होंने टेस्ट में एक शतक और 14 अर्धशतक भी लगाए हैं।
Source: Sports