अक्षय से सवाल किया गया कि आपने कई बेहतरीन निर्देशकों के साथ काम कर लिया है, कुछ लोग अब भी होंगे, जिनकी फिल्म में काम करने का सपना आप देखते होंगे, कौन है वह फिल्म मेकर, जो आपका ड्रीम डायरेक्टर है? जवाब में अक्षय ने कहा, ‘फिलहाल तो कुछ समझ में नहीं आ रहा, क्योंकि ऐसे कई डायरेक्टर हैं, जिनके साथ मैंने आज तक काम नहीं किया है और मुझे उनके साथ जरूर काम करना है, लेकिन राजू हिरानी ऐसे डायरेक्टर हैं, जिनकी फिल्म में काम करना मेरा सपना है।’
अपने होम प्रॉडक्शन में फिल्म बनाने की बात पर अक्षय कहते हैं, ‘फिलहाल तो अपने प्रॉडक्शन में फिल्म बनाने को लेकर कोई काम नहीं कर रहा हूं, लेकिन भविष्य में जरूर फिल्में प्रड्यूस करूंगा।’ फिल्म ‘सब कुशल मंगल’ से भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन की बेटी रीवा किशन और अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियांक शर्मा का डेब्यू हो रहा है।
यह फिल्म 3 जनवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। फिल्म का निर्देशक करण विश्वनाथ कश्यप ने किया है। फिल्म में अक्षय खन्ना के अलावा सतीश कौशिक और सुप्रिया पाठक भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी बिहार में प्रचलित पकड़ुवा विवाह पर बेस्ड है। अक्षय फिल्म में एक बाहुबली विलन की भूमिका में नजर आएंगे।
Source: Entertainment