लेटेस्‍ट तस्‍वीर में स्‍टनिंग नजर आ रही हैं शाहरुख की बेटी सुहाना खान

शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी के बॉलिवुड डेब्‍यू का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भले ही उनके डेब्‍यू में टाइम हो लेकिन अभी से सोशल मीडिया पर उनकी अच्‍छी खासी फैन फॉलोइंग हो गई है। वह पपराजियों की भी सबसे फेवरिट बन चुकी हैं।

हाल ही में सुहाना की एक तस्‍वीर सामने आई जिसकी इंटरनेट पर काफी चर्चा है। इस फोटो में वह ब्‍लैक आउटफिट में बेहद स्‍टनिंग नजर आ रही हैं। ब्लैक क्रॉप टॉप और ब्‍लैक ट्रैक पैंट्स में वह पिक्‍चर के लिए पोज देती दिख रही हैं।

सुहाना के खुले बाल और कलर्ड लिप्‍स उनके पूरे लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रहे हैं। हाल ही में अनन्‍या पांडे ने बताया था कि उनकी बेस्‍ट फ्रेंड सुहाना बेहतरीन ऐक्‍टर हैं और सिंगिंग व डांसिंग में भी अच्‍छी हैं।

सुहाना के बॉलिवुड डेब्यू के बारे में बात करते हुए अनन्या ने कहा था कि वह संजय लीला भंसाली की फिल्म की एक खूबसूरत हिरोइन हो सकती हैं। अनन्‍या के मुताबिक, ‘मैं उनके (सुहाना) के लिए फैसला तो नहीं ले सकती हूं लेकिन मुझे लगता है कि वह एक बेहतरीन डांसर, सिंगर और ऐक्टर हैं। मुझे लगता है कि वह संजय लीला भंसाली सर की फिल्म में बेहद खूबसूरत लगेंगी।’

Source: Entertainment