रायपुर रिटर्निग आॅफिसर (ग्रामीण) रजत बंसल ने नगर के सभी मुद्रक प्रकाशकों की बैठक लेकर विधान सभा निर्वाचन 2018 के लिए नियत निर्देशों व आचार संहिता के परिपालन के लिए निर्देशित किया है। बैठक में सभी को आदर्श आचार संहिता की जानकारी दी गई और निर्वाचन से जुडे़ सभी प्रिटिंग सामाग्री का संपूर्ण रिकार्ड रखने और निर्वाचन कार्यालय को इससे अवगत कराने कहा।
उन्होंने प्रकाशकों से कहा कि हर प्रिटिंग सामाग्री के मुद्रक का नाम, पता, प्रकाशन का विवरण व मुद्रक संख्या का उल्लेख अवश्य करें।
बैठक में जिला परिवहन अधिकारी पुलक भट्टाचार्य, अपर आयुक्त सौम्या चौरसिया, सहायक रिटर्निग आॅफिसर अविनाश भोई, जिला कोषालय अधिकारी सौरभ शर्मा उपस्थित थे। बैठक में शासकीय भूमि, भवनों, दीवारो आदि को विरूपण से रोकने बंसल ने प्रकाशकों को भी अपने स्तर पर विषेष ध्यान देने के लिए कहा है। प्रिटिंग प्रेस संचालको को निर्वाचन नियमावली से जुड़े नियम, उपनियमो की विस्तार से व्याख्या आर.टी.ओ.पुलक भट्टाचार्य ने बताया।