भाजपाध्यक्ष ने भिलाई हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

रायपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने भिलाई स्टील प्लांट के ह्रदय विदारक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. कौशिक ने कहा कि भिलाई स्टील प्लांट में हुई दुर्घटना बेहद दुखद और ह्रदय विदारक है. हादसे में दिवंगत लोगों के प्रति हम विनम्र श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं, साथ ही परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं. हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने की है.श्री कौशिक ने कहा कि जहां एक तरफ इस दर्दनाक हादसे से समूचा देश व्यथित है वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष इस मामले में भी अपना राजनीतिक हित तलाश रहे हैं, इसकी जितनी भी भर्त्सना की जाय वह कम है. उन्होंने कहा कि यह समय दिवंगत कर्मवीरों के परिवार के साथ खड़ा होने का है. साथ ही हादसे में घायल लोगों की उचित चिकित्सा व्यवस्था पर ध्यान देने का है. श्री कौशिक ने कहा कि केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री विष्णुदेव साय और प्रदेश शासन के मंत्री स्थानीय विधायक प्रेम प्रकाश पाण्डेय भी वहाँ पहुँच चुके हैं. सभी पूरी संवेदना के साथ यथा संभव कारवाई में जुटे हैं, वहीं भिलाई पहुँच कर भी कांग्रेस अध्यक्ष अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आये. इस अवसर पर भी गैर जिम्मेदाराना वक्तव्य देकर भूपेश बघेल ने मानवीयता को तार-तार कर दिया है.उन्होंने कहा कि इस हादसे में प्रधानमंत्री पर बेजा आरोप लगाना भूपेश की मानसिकता को दर्शाता है. इन आहत परिवारों के साथ खड़े होने के बदले भूपेश इस हादसे को भी अवसर के रूप में देख रहे थे और वहां भी वे राजनीति करने से बाज़ नहीं आये. घटनास्थल पर ही कांग्रेस अध्यक्ष हँसते-मुस्कुराते दिख रहे थे. भाजपाध्यक्ष ने कहा कि यह कहते हुए अपार पीड़ा हो रही है कि ऐसी घटनाओं से भी बघेल को कोई संवेदना नहीं है उलटे ऐसी आपदा को भी बघेल अपने लिए राजनीतिक राहत के तौर पर देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी घृणित राजनीति से शर्मसार है छत्तीसगढ़.